MY VOICE

My photo
Raebareli/ Varanasi, Uttar-pradesh, India
Prakash Chandra Trivedi (BTech,IIT-BHU, Varanasi) Currently Engineer @ BHEL-Rudrapur, Uttarakhand, India. Hometown: Raebareli, Uttarpradesh, India. You can contact me @ my mailid: trivedi.iit@gmail.com ---------------------------------------------------------------------------------------

Pages

Tuesday, August 12, 2008

कन्या भ्रूण मार मार पाप करके हज़ार
एक पुत्र पाके आप कैसे इतराते हैं
माता पिता जैसे पाक रिश्ते की डोर तोड़
निर्दोष बेटी के ही कातिल कहाते हैं
तो ज्ञान विज्ञान का ही जो करते प्रयोग व्यर्थ
मानव के रूप मे दानव कहाते हैं
किसी उपकार से प्रसन्न होंगे कैसे भला
प्रभु दें मे भी जो विकल्प ढूड़ लाते हैं
कोई अपवाद होगा चाहता विवाद नही
किंतु कटु सत्या ये बताते चले आए हैं
बेटियाँ सदा से आपके लिए हैं रोती आई
पुत्र सदा आपको रुलाते चले आएँ हैं
बेटा बेटी नही संतान माँगो एक श्रेष्ठ
प्रस्थ इतिहास के बताते चलें आए हैं
जब जब बेटियों को मान भरपूर दिया
इंदिरा लता से रत्ना पाते चले आए हैं
कहतें हैं पुरुषों से वंश बेल समूह
नारी के महत्व को नकार मत दीजिए
नारी तो धारा है जन्मा वेल को यही मिला है
श्रष्टि का ये संतुलन बिगाड़ मत दीजिए
चाहतें हैं कन्या भ्रूण हत्या जैसा पाप मिटे
मानसिक सोच को नये आयाम दीजिए
सारे अधिकार पा रही है जो सशक्त नारी
पिंड दान का भी अधिकार उसे दीजिए |

No comments: