Saturday, May 29, 2010

पौध का अकेला तिनका मै

पौध का अकेला तिनका मै
आज पछता रहा हूँ
क्यों बने मेरे भाग उस
तेज अंधियार का
जिसने
तबाह कर दिया है
गरीबों की बस्ती
विवश किया है उनको
जिंदगी से हरदम जूझने को
इस समाज में
और
अंत में हार जाने को
पर इन्ही के हाथों
बनी ऊँची इमारतें हंस रही है
उन पर आज
इन्ही की हालत पर
खिलखिला रही है इनके उजड़े घरों पर
पौध का मै अकेला तिनका
आज यह सब देख कर
पछता रहा हूँ
क्यों बना मै इक
भाग उस अंधियार का

No comments: